जैसलमेर: जैसलमेर को लॉकडाउन किया जाएगा. सभी प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द बंद करने की अपील की है. जिला कलेक्टर और एसपी सभी प्रतिष्ठानों को बंद करवा रहे है. भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच फैसला लिया. सभी को जिला प्रशासन ने घर जाने की अपील की है. ऐसे में जैसलमेर का मार्केट बंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि जैसलमेर की सरहद पर एक बार फिर पाक की "ना"पाक हरकत की है. पाकिस्तान की "ना"पाक हरकत रात भर जारी रही.
जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र में मिला ड्रोन का मलबा:
जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन का मलबा मिला है. सुबह होते ही भागू गांव के पास शकूर की ढाणी में मलबा बरामद किया. पाकिस्तान से आए ड्रोन ने इलाके में दहशत फैलाई. देर रात कई धमाकों की ग्रामीणों ने आवाजे सुनी. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों तक सुनाई दी. भारतीय वायु सेना की एयर डिफेंस सिस्टम में ड्रोन को मार गिराया. ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासन और सुरक्षाबलों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की. भारत ने एक बार फिर साबित किया कि सीमा की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी.
करीब 15 फीट लंबी मिसाइल गिरी थी मकान के पास:
जैसलमेर के पोकरण के जैमला गांव के पास मिसाइल गिरने का मामला सामने आया है. अलसुबह मंजूरदीन के मकान के पास मिसाइल गिरी थी. करीब 15 फीट लंबी मिसाइल मकान के पास गिरी थी. सेना के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. मिसाइल के पास चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था तेज की गई. किसी को संदिग्ध वस्तु के पास नहीं जाने दिया जा रहा है. मौके से कुछ दूरी पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.