भरतपुरः गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उप मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान को अमर्यादित बताया. बेढम ने कहा कि खाचरियावास को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे बयानों पर कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष और डोटासरा भी ऐसे बयानों पर चुप्पी साधे हुए हैं. बेढम ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्तर हीन बयान दिया. जो उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है.