जयपुर: JDA की बहुप्रतीक्षित 3 आवासीय योजना आज लांच होंगी. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज शाम 5 बजे इनकी लॉन्चिंग करेंगे. JDA के नागरिक सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में लॉन्चिंग करेंगे. JDA की ग्राम बस्सी में गंगा विहार, चाकसू के काठावाला में यमुना विहार और बैनाड़मय दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में स्थित सरस्वती विहार है. इन तीनों योजनाओं की मंत्री झाबर सिंह खर्रा लॉन्चिंग करेंगे. इसके साथ ही आवासन मंडल की भी 5 योजनाओं की लॉन्चिंग करेंगे.
इनमें गंगा विहार योजना आगरा रोड से ढाई किलोमीटर की दूरी पर है. कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे बस्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है. योजना में 45 वर्ग मीटर के 131, 45 वर्गमीटर से अधिक 75 वमी तक के 36 भूखंड है. 75 वर्गमीटर से अधिक 120 वमी तक के 66 भूखंड हैं. योजना के कुल भूखंडों की संख्या-233 है. योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है.
इनमें सरस्वती विहार योजना बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी की दूरी पर है. दौलतपुरा अंडरपास के नजदीक सीकर रोड से करीब 6 किमी की दूरी पर है. योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 83, 45 वर्गमीटर से अधिक 75 वमी तक के 73 भूखंड, 75 वर्गमीटर से अधिक 120 वमी तक के 66 भूखंड है, 120 वमी से अधिक 220 वमी तक के 48 भूखंड है. योजना के कुल भूखंडों की संख्या 300 है. योजना की आरक्षित दर 11 हजार प्रति वर्गमीटर रखी गई है.
इनमें यमुना विहार योजना जयपुर से चाकसू जाने वाली सड़क पर स्थित है. यह योजना मुख्य टोंक रोड से बिल्कुल लगती हुई है. योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 43,45 वर्गमीटर से अधिक 75 वमी तक के 66 भूखंड हैं. 75 वर्गमीटर से अधिक 120 वमी तक के 74 भूखंड हैं. 120 वमी से अधिक 220 वमी तक के 11 भूखंड हैं. योजना के कुल भूखंडों की संख्या 233 है. योजना की आरक्षित दर 15 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है.