जयपुरः JDA ने आमजन को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. JDC आनंदी के निर्देश पर नई व्यवस्था लागू की गई है. भूखंड के नाम हस्तांतरण के लिए अब जरूरी नहीं होगा. आवेदक के लिए दस्तावेजों के सत्यापन के लिए JDA आना जरूरी नहीं होगा. ऑनलाइन आवेदन के साथ जरूरी मूल दस्तावेज स्कैन करने होंगे.
स्कैन दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करने होंगे. साथ ही आवेदक को सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. दी गई जानकारी पूरी तरह सत्य है,इसका डिक्लेरेशन देना होगा. कार्यवाही के बाद नाम हस्तांतरण पत्र व्हॉट्सएप पर भेजा जाएगा. JDA आवेदक के दिए मोबाइल नंबर के व्हॉटसएप पर भेजेगा.
इसी तरह लीज मुक्ति प्रमाण पत्र भी व्हॉट्सएप पर भेजा जाएगा. साइट प्लान में सुधार,नाम में सुधार,क्षेत्रफल में सुधार और पते में सुधार संबंधी सेवाएं JDA ने ऑनलाइन कर दी है.
#Jaipur: आमजन को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम
— First India News (@1stIndiaNews) January 25, 2025
JDA ने उठाया एक और बड़ा कदम, JDC आनंदी के निर्देश पर लागू की गई नई व्यवस्था, भूखंड के नाम हस्तांतरण के...#RajasthanWithFirstIndia @jdajaipur @shrivastavajai2 pic.twitter.com/Gt2VW7bUay