पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में JDA देगा योगदान, जल संसाधन विभाग की जयपुर स्थित जमीनों की JDA करेगा नीलामी

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में JDA देगा योगदान, जल संसाधन विभाग की जयपुर स्थित जमीनों की JDA करेगा नीलामी

जयपुर: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में JDA योगदान देगा. जल संसाधन विभाग की राजधानी स्थित जमीनों की JDA नीलामी करेगा. पहले चरण में जयपुर, सांगानेर और रामचंद्रपुरा में 0.90 हैक्टेयर जमीन नीलाम करेगा.

वहीं जयपुर, बिडमलपुरा उर्फ मुकनंदपुरा में 0.405 हैक्टेयर जमीन और जयपुर, बस्सी, कानोता में 0.556 हैक्टेयर जमीन नीलाम करेगा. JDA जयपुर में करीब 1.216 हैक्टेयर जमीन नीलाम करेगा.  

इन जमीनों का नामांतरण JDA के नाम खुल चुका है. इन जमीनों की मास्टर प्लान में दर्शाए लैंड यूज के अनुसार नीलामी होगी. जानकारों के अनुसार जमीनों का लैंड होटल, रिसोर्ट, कमर्शियल व अन्य यूज है. 

नीलामी के बाद खरीददार को जेडीए जमीन का पट्टा देगा. नीलामी से प्राप्त राशि ERCP कॉर्पोरेशन को दी जाएगी.