ज्योति मल्होत्रा ने किए कई अहम खुलासे, वीजा के लिए गई थी पाक हाई कमीशन, पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मिली

ज्योति मल्होत्रा ने किए कई अहम खुलासे, वीजा के लिए गई थी पाक हाई कमीशन, पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मिली

नई दिल्लीः पाकिस्तान के लिए जासूसी केस में ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है. ज्योति की कल हिसार कोर्ट में पेशी होगी. पूछताछ में ज्योति ने कई अहम खुलासे किए है. ज्योति वीजा के लिए पाक हाई कमीशन गई थी. पाक हाई कमीशन में दानिश से मिली. ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान गई. ज्योति पाकिस्तान में हसन अली से मिली. पाकिस्तानी अधिकारियों से भी मिली. 

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हिसार की ज्योति मल्होत्रा ने बाड़मेर में बॉर्डर की रैकी की थी. 3 दिन बॉर्डर पर रही. मुनाबाव बॉर्डर तक पाकिस्तान की यह जासूस गई थी. ज्योति मल्होत्रा बॉर्डर पर ही कई रात ठहरी थी. थार के रेगिस्तान में रुककर पूछा था-'बॉर्डर क्रॉस करने में कितना समय लगता है. सेना के संवेदनशील इलाकों में रैकी की थी. यूट्यूब पर बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों के वीडियो अपलोड किए गए. अब NIA पूछताछ कर रही 

आपको बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली है. ट्रैवल विद नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल चलाने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.