VIDEO: महल रोड पर हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर कैलाश विश्नाई ने लिया संज्ञान, खुद आईजी जेडीए अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे

जयपुर: राजधानी के महल रोड पर चल रहे अवैध निर्माणों को लेकर प्रसारित फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर जेडीए के आईजी कैलाश विश्नोई ने तुरंत संज्ञान लिया. मामले में गंभीरता दिखाते हुए आई जी कैलाश विश्नोई जेडीए अफसरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुद की मौजूदगी में सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों का डिमार्केशन कराया. 

राजधानी में अपेक्स सर्किल से आगे महल रोड के शुरूआती हिस्से में किए जा रहे अवैध निर्माणों को लेकर फर्स्ट इंडिया न्यूज ने 16 अप्रेल को प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर जेडीए के आईजी कैलाश विश्नोई ने तुरंत संज्ञान लिया. आईजी कैलाश विश्नोई जोन उपायुक्त व जेडीए के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद की मौजदूगी में सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों का डिमार्केशन कराया. आईजी कैलाश विश्नोई के निर्देश पर गार्डों को तैनात किया गया. ताकि भविष्य में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हो.

-जेडीए की टीम ने मौके पर सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों का डिमार्केशन किया
-डिमार्केशन कर सड़क सीमा में आ रहे निर्माणों पर पीले निशान लगाए गए
-महल रोड पर डी मार्ट से आगे जगतपुरा रेलवे ओवरब्रिज तक डिमार्केशन किया गया
-सड़क की 160 फीट चौड़ाई के अनुसार निर्माणों का डिमार्केशन किया गया
-यह डिमार्केशन जेडीए के जोन और अधिशासी अभियंता की विंग की ओर से किया गया
-मामले में शेष प्रक्रिया पूरी करते हुए जेडीए की ओर से जल्द कार्रवाई की जाएगी
-पहले सड़क निर्माण के चलते यहां दुकानों के निर्माणों को हटाया गया था
-बाद में पिछले वर्ष नवंबर में यहां सर्विस रोड का निर्माण किया गया है
-इस दायरे में आ रही दुकानों को हटाया गया था
-फर्स्ट इंडिया न्यूज ने खबर प्रसारित की इसी हिस्से में चल रहे अवैध निर्माणों का मामला उजागर किया था