किलर कैंसर के चपेट में युवा, दुनियाभर में चौंकाने वाले आ रहे मरीज, वैज्ञानिक चिंता में

किलर कैंसर के चपेट में युवा, दुनियाभर में चौंकाने वाले आ रहे मरीज, वैज्ञानिक चिंता में

जयपुरः वर्तमान दौर में कैंसर का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इस गंभीर बीमारी ने अब बुढ़ापे से युवाओं के जीवन में कदम पसारना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि इसको लेकर चिंता बढ़ने लगी है. युवा किलर कैंसर के चपेट में आ रहे है. दुनियाभर में कैंसर के मरीज चौंकाने वाले आ रहे है. 

जो कैंसर की बीमारी पहले बुढ़ापे में होती थी. अब युवाओं को भी चपेट में लेने से वैज्ञानिक चिंता में है. दुनियाभर में 50 साल से कम उम्र के लोगों में कैंसर के मामले 1990 में 28 फीसदी थे. जो कि अब 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 79 फीसदी तक पहुंच गया है. 

50 साल से कम उम्र वाले लोगों में कैंसर का जोखिम बढ़ रहा है. डेटा के मुताबिक आधुनिक जीवनशैली युवा आबादी को चपेट में ले रही है.