जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित समारोह के दौरान किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. रिमोट का बटन दबाकर देशभर के किसानों के खातों में किस्त की राशि डाली. उधर, राजस्थान के 72 लाख किसानों के खातों में किस्त के 1400 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित हुई. जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. कार्यक्रम में क्या कुछ रहा.
किसान सम्मान निधि की राशि जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि एक क्लिप पर करीब 22 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में पहुंचे हैं. इस सभा में भी कुछ किसान अपने मोबाइल देख रहे थे कि पैसा आया या नहीं आया. मैंने लाल किले से कहा है कि भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में हैं. पीएम ने कहा कि जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो लोग परिस्थितियों को कभी नहीं बदल सकते. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया का काला बाजारी होती थी. आप कल्पना कर सकते हैं की NDA सरकार नहीं होती तो क्या होता. किसानों को आज भी यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती. NDA सरकार नहीं होती तो यूरिया की बोरी 3 हजार में मिलती. एनडीए सरकार नहीं होती तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलती. पीएम ने कहा एक लंबे कुशासन ने बिहार को बदनाम और बर्बाद किया. जंगल राज वाले महाकुंभ को लेकर गाली दे रहे हैं. राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को कोसने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे.
राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त आपके खाते में डालने की लिए राजस्थान की आठ करोड़ जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. प्रधानमंत्री किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसान सम्मान निधि उन लोगों के मुंह पर करारा जवाब है. जिन्होंने कहा था कि किसान सम्मान निधि एक चुनावी जुमला है. राज्य सरकार किसान को लाभ देने और आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी. अगले दो साल में शेष रही ढाई लाख ग्राम पंचायतों में GSS स्थापित किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से देशभर में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर साफ तौर पर कहा कि एनडीए की सरकार नहीं होती तो यह राशि कभी नहीं मिलती. एनडीए की सरकार नहीं होती तो यूरिया की बोरी तीन हजार रुपए में मिलती. उधर, राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम करती रहेगी और उनकी हर जरूरत को पूरा भी करेगी. समारोह में डॉ किरोड़ी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, किसान आयोग के अध्यक्ष CR चौधरी भी मौजूद रहे.