जैसलमेर के गांव में मिला जिंदा बम किया गया डिफ्यूज, कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज

जैसलमेर के गांव में मिला जिंदा बम किया गया डिफ्यूज, कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज

जैसलमेर : जैसलमेर के गांव में मिले जिंदा बम को डिफ्यूज किया गया है. बम के धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई है. संभवत: 15 फीट गहरा गड्ढा और 40 से अधिक कट्टों से बम दबाया था.  

धमाके के साथ धूल का गुबार उठा. करीब 5 मिनट तक आसमान में धूल का गुबार रहा. बड़ी बात है कि गत शुक्रवार रात एक खेत में जिंदा बम गिरा था. सेना के बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय किया.