बीकानेर में बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, तीन गंभीर घायल 

बीकानेर में बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, तीन गंभीर घायल 

बीकानेर: शहर के बीचोंबीच स्थित कोतवाली थाना इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक घरेलू गैस सिलेंडर फटने से भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई अन्य लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है. हादसे के तुरंत बाद संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि जिला कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं और हर संभव राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है.

बीकानेर SP कावेंद्र सिंह सागर भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण कर रहे हैं. भाजपा नेता मनीष लांबा ने कहा कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. स्वर्ण समाज के अध्यक्ष ने दावा किया है कि दबे हुए लोगों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि अंडरग्राउंड दुकानों में घरेलू उपयोग के कई सिलेंडर रखे गए थे, जो विस्फोट का कारण बन सकते हैं. 

भाजपा नेता रवि मेघवाल और महावीर रांका ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों को त्वरित और हर संभव सहायता दी जाए. रवि मेघवाल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि राहत कार्य में तेजी लाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित करे. फिलहाल, रेस्क्यू टीम, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घटना स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं और सुरक्षा बल हालात को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहे हैं.