बांसवाड़ाः बांसवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और साले की मौत हो गई है. खमेरा थाना क्षेत्र के नाडातोड़ घाटी पर ये दुर्घटना हुई.
बाइक सवार मुडासेल से खेरड़ी पाड़ा आ रहे थे. इसी दौरान बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. नव दम्पति सुनील व अंजू की मौके पर ही मौत हो गई. 6 दिन पूर्व ही शादी हुई थी. पुलिस ने बोलेरो को जब्त किया.