जयपुरः 15 दिसम्बर से मलमास लगने जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर सावों पर ब्रेक लगेगा. अब 6 दिन तक शुभ कार्य और होंगे. वहीं 14 जनवरी तक मलमास रहेगा. इस दौरान शादी, जनेऊ संस्कार, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्य निषेध होंगे.
15 दिसंबर रात्रि 10:11 बजे धनु राशि में सूर्य प्रवेश करेंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास शुरू हो जाएगा. 14 जनवरी 2025 को प्रातः 8:55 बजे सूर्य के मकर राशि मे प्रवेश से मलमास खत्म होगा.
मलमास खत्म होने के साथ ही शुभ व मांगलिक कार्यों से रोक हट जाएगी. और एक बार फिर से शहनाई गूंजेगी. मलमास के बाद 16 जनवरी को नौ रेखीय, 18 जनवरी को छह रेखीय, 19 जनवरी को सात रेखीय, 21 व 30 को नौ रेखीय और 22 जनवरी को छह रेखीय सावा है.