नई दिल्लीः विदेश दौरे के लिए सांसदों के चयन पर ममता बनर्जी ने एतराज जताया है. सांसद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष रखने विदेश जाएंगे. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान का चयन हुआ है. ममता बनर्जी ने कहा कि हमसे पूछे बगैर यूसुफ पठान का चयन किया. अगर हमसे संपर्क किया जाता तो हम मंजूरी दे सकते थे.
निश्चित तौर पर देश हित में हम सरकार के साथ हैं. लेकिन सांसदों का चुनाव करते समय पार्टी की सहमति लेना जरूरी है. तृणमूल संसदीय दल को सूचना दी, मुख्य पार्टी को अंधेरे में रखा. पार्टी के संसदीय दल को राजनीतिक फैसले करने का अधिकार नहीं है.