जयपुर : मनोहरपुरा-दौसा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई. यह हादसा जयपुर ग्रामीण इलाके के रायसर थाना क्षेत्र में हुआ.
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर से एक परिवार कार में सवार होकर खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था. इस बीच उनकी कार की आमने-सामने की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और पास के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा हाईवे पर अचानक ट्रक के गलत दिशा में आ जाने के कारण हुआ.
इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है, साथ ही ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया.