मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार अब नहीं रहे. 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
मनोज कुमार 'भारत कुमार' के नाम से जाने जाते थे. 1957 में फिल्म 'फैशन' से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ था. मनोज कुमार को फिल्म हरियाली और रास्ता से बड़ी कामयाबी मिली. देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्मों के लिए मनोज कुमार जाने जाते थे.
मनोज कुमार फिल्म उपकार के बाद 'भारत कुमार' बन गए थे. दिलीप कुमार की फिल्म को देखकर अपना नाम बदला था. अभिनेता मनोज कुमार पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके थे.