87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में शोक की लहर, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में शोक की लहर, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली है. मनोज कुमार 'भारत कुमार' के नाम से जाने जाते थे. साल 1957 में मूवी 'फैशन' से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ था. मनोज कुमार को फिल्म हरियाली और रास्ता से बड़ी कामयाबी मिली.  देशभक्ति से ओतप्रोत मूवीज के लिए मनोज कुमार जाने जाते थे. 

फिल्म उपकार के बाद बन गए थे 'भारत कुमार': 
मनोज कुमार फिल्म उपकार के बाद 'भारत कुमार' बन गए थे. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म को देखकर अपना नाम बदला था. अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar)  पद्मश्री सम्मान से नवाजे जा चुके थे. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार, जिनका असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था, का जन्म 24 जुलाई 1937 को ब्रिटिश भारत के अब्बोटाबाद (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया, जहां उन्होंने हिंदू कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की. अभिनय में रुचि के कारण उन्होंने 'मनोज कुमार' (Manoj Kumar)  उपनाम अपनाया.

फिल्मी करियर की शुरुआत 'फैशन' फिल्म से की:
मनोज कुमार (Manoj Kumar)  ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1957 में 'फैशन' फिल्म से की, लेकिन उन्हें असली पहचान 1962 में 'हरियाली और रास्ता' से मिली. इसके बाद उन्होंने 'शहीद' (1965), 'उपकार' (1967), 'पूरब और पश्चिम' (1970), 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974) जैसी देशभक्ति पर आधारित मूवीज से 'भारत कुमार' के नाम से प्रसिद्धि हासिल की.

मनोज कुमार का निजी जीवन भी था दिलचस्प:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मूवी 'क्रांति' (1981) के निर्माण के दौरान, मनोज कुमार (Manoj Kumar)  ने मूवी की फंडिंग के लिए अपनी जुहू स्थित ज़मीन और दिल्ली में अपना घर तक बेच दिया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई की, जो उस समय के हिसाब से एक बड़ा आंकड़ा था. ​मनोज कुमार का निजी जीवन भी दिलचस्प था. 

भारतीय सिनेमा ने एक युग को खो दिया:
मनोज कुमार ने अपने कॉलेज के दिनों में शशि गोस्वामी से प्रेम विवाह किया, जो उनके जीवन की पहली और एकमात्र प्रेमिका थीं. उनकी प्रेम कहानी भी काफी रोमांचक रही है, जिसे लेकर कई कहानियाँ प्रचलित हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का निधन 87 वर्ष की उम्र में 4 अप्रैल 2025 को हुआ. उनके निधन से भारतीय सिनेमा ने एक युग को खो दिया है, लेकिन उनकी मूवीज और योगदान के माध्यम से वे हमेशा याद किए जाएंगे.