जयपुर: 24 फरवरी 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल सीधी चाल से चलने वाले हैं.यानी मंगल ग्रह मिथुन राशि में रहते हुए मार्गी चाल से चलने वाले हैं. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि 24 फरवरी 2025 को मंगल ग्रह मिथुन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे और मार्गी होते हुए 3 अप्रैल 2025 को फिर कर्क राशि में गोचर करेंगे.वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करने के अलावा समय-समय पर मार्गी और वक्री होते रहते हैं.मंगल के मार्गी होने से कुछ राशि वालों को किस्मत का अच्छा साथ मिलने के संकेत हैं.लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और कार्यों में सफलता प्राप्ति होगी.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि अग्नि तत्त्व होने से मंगल सभी प्राणियों को जीवनशक्ति प्रदान करते हैं.मंगल के कारण उत्साह बढ़ने लगता है.इस ग्रह से शारीरिक ऊर्जा भी बढ़ती है.ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा का कारक ग्रह कहा गया है.इस ग्रह के कारण ही इंसान में किसी भी काम को करने की इच्छा पैदा होती है.मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति को जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है.मंगल को ज्योतिष शास्त्र में सेनापति माना गया है.मंगल समस्त साहसिक कार्य जैसे सेना, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस आदि के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता का भी प्रतिनिधित्व करता है.मंगल अग्नि तत्व ग्रह होने के साथ-साथ एक उत्तेजनात्मक ग्रह भी है.मंगल का प्रभाव युद्ध, भूमि, साहस, पराक्रम और बिजनेस पर भी होता है. मंगल का असर हथियार, औजार, सेना, पुलिस और आग से जुड़ी जगहों पर होता है.इस ग्रह के अशुभ असर से गुस्सा बढ़ता है और विवाद होते हैं.जल्दबाजी से बचना होगा.मंगल के अशुभ असर के कारण आम लोगों में गुस्सा और इच्छाएं बढ़ने लगती हैं.इच्छाएं पूरी नहीं होने पर लोग गलत कदम उठा लेते हैं.जिससे विवाद और दुर्घटनाएं होती हैं.
ग्रहों के सेनापति हैं मंगल
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति होने का दर्जा प्राप्त है. मंगल मेष राशि और वृश्चिक राशि के स्वामी माने गए हैं.मकर राशि में मंगल उच्च के हो जाते हैं वहीं कर्क राशि में मंगल को नीच का माना जाता है. सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति से इनकी मित्रता है.बुध से मंगल की नहीं बनती है. जबकि शुक्र और शनि इनके सम संबंध हैं.मंगल देव पराक्रम, स्फूर्ति, साहस, आत्मविश्वास, धैर्य, देश प्रेम, बल, रक्त, महत्वकांक्षा एवं शस्त्र विद्या के अधिपति माने गए है.
शुभ-अशुभ प्रभाव
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि रोजगार के क्षेत्रों में वृद्धि होगी.आय में बढ़ोतरी होगी.देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा.खाने की चीजों की कीमतें सामान्य रहेंगी.दुर्घटनाएं आगजनी आतंक और तनाव होने की संभावना.आंदोलन धरना प्रदर्शन हड़ताल, बैंक घोटाला, वायुयान दुर्घटना, विमान में खराबी, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होगा.राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा होंगे.सत्ता संगठन में बदलाव होंगे.मनोरंजन फिल्म खेलकूद एवं गायन क्षेत्र से बुरी खबर मिलेगी.बड़े नेताओं का दुखद समाचार मिलने की संभावना.प्राकृतिक आपदा के साथ अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना होने की संभावना. पूरे विश्व में राजनीतिक अस्थिरता यानि राजनीतिक माहौल उच्च होगा.पूरे विश्व में सीमा पर तनाव शुरू हो जायेगा।
करें पूजा-पाठ और दान
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि मंगल के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए.लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.तांबे के बर्तन में गेहूं रखकर दान करने चाहिए.लाल कपड़ों का दान करें.मसूर की दाल का दान करें.शहद खाकर घर से निकलें.हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.मंगलवार को बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं मंगल के मार्गी होने का सभी 12 राशियों पर प्रभाव।
मेष राशि
किसी संबंधी अथवा मित्र से भी अशुभ समाचार प्राप्ति के योग.भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय हानिप्रद रहेगा सावधान रहें.वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.दुर्घटना से भी बचें.
वृषभ राशि
आय के साधन बढ़ेंगे.परिवार के वरिष्ठ सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद हो सकता है.उच्चाधिकारियों से भी संबंध बिगड़ने न दें.
मिथुन राशि
रोजगार की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक रहेंगे.आय के साधन बढ़ेंगे और रुका हुआ धन भी आएगा.जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा.वाहन खरीदने का भी योग.
कर्क राशि
साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी.धर्म-कर्म के मामलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.जमीन जायदाद से जुड़े हुए मामलों का निपटारा होगा.
सिंह राशि
मंगल का गोचर काफी मिलाजुला फल प्रदान करेगा.स्वास्थ्य संबंधी चिंता बढ़ सकती है.पैर में भी चोट लगने अथवा छोटे-मोटे ऑपरेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
कन्या राशि
विवाह संबंधित मामलों में भी थोड़ा विलंब हो सकता है.ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें.कार्य व्यापार की दृष्टि से समय बेहतर रहेगा.परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे.
तुला राशि
स्वास्थ्य पर तो विपरीत प्रभाव पड़ेगा.किन्तु झगड़े विवाद अथवा कोर्ट कचहरी के मामलों का निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत.संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अशुभ समाचार प्राप्ति के भी योग.
वृश्चिक राशि
शिक्षा प्रतियोगिता की दृष्टि से बेहतरीन रहेगा.विद्यार्थियों के लिए यह समय वरदान की तरह है इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए पूरी तन्मयता से लग जाएं.संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी.
धनु राशि
मंगल का गोचर किसी ना किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति तो दे सकता है किंतु मकान वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण हो सकता है.परिवार में अलगाववाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें.
मकर राशि
कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी भी अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से गोचर अच्छे फलदायक रहेगा.विदेशी मित्रों अथवा संबंधियों से सहयोग बढ़ेगा.
कुंभ राशि
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.रूका हुआ धन भी आएगा किंतु पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है.स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें, रक्त एवं नेत्र संबंधी विकार से बचें.
मीन राशि
नई ऊर्जा शक्ति का संचार हो जाएगा.अपने कुशल नेतृत्व के बल पर कठिन से कठिन हालात को भी नियंत्रित करने में सफल रहेंगे.केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों से जुड़े हुए कार्यों का निपटारा होगा.