Road Accident: मेगा हाईवे पर राणासर के पास दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, केबिन में फंसे ट्रक चालक और खलासी के शव

Road Accident: मेगा हाईवे पर राणासर के पास दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, केबिन में फंसे ट्रक चालक और खलासी के शव

डीडवानाः डीडवाना भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां मेगा हाईवे पर राणासर के पास दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर मौत हुई है. हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद दोनों शव ट्रक की केबिन में फंस गए. 

जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने केबिन को तोड़कर दोनों शव को बाहर निकाला. मामले की सूचना पर पुलिल मौके पर पहुंची. बीती रात को भीषण सड़क हादसा हुआ था.