IPL 2025: एमआई के लिए आई राहत की खबर, वानखेड़े में ये गेंदबाज उड़ाएगा धूल, होगी वापसी

IPL 2025: एमआई के लिए आई राहत की खबर, वानखेड़े में ये गेंदबाज उड़ाएगा धूल, होगी वापसी

नई दिल्लीः आईपीएल में अपने बुरे दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 4 मुकाबलों में तीन हार के साथ अंक तालिका में 8 वें नंबर पर बैठी एमआई के लिए राहत की किरण नजर आ रही है. टीम के दिग्गज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब वापसी करने जा रहे है. जी हां बुमराह मैदान पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है. जिसको लेकर टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फेंस कर उनकी वापसी पर अपडेट दिया है. 

उन्होंने कहा कि बुमराह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं वो 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मैच में खेलेंगे. उन्होंने आज ट्रेनिंग भी की है ऐसे में वो RCB के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं. सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में उनकी फिटनेस को कई लेवल में जांचा गया है. जिसके बाद सभी तरह से फिट पाए जाने पर अब वो MI के फिजियोथेरेपिस्ट्स की निगरानी में हैं. बुमराह ने आज गेंदबाजी की. 

फिटनेस टेस्ट किया पासः
वहीं मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कन्फर्म कर दिया गया कि BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस ने बुमराह को फिटनेस टेस्ट में पास कर दिया है बुमराह ने RCB के खिलाफ मैच से पूर्व मुंबई इंडियंस के स्क्वाड को जॉइन कर लिया है. ऐसे मे अब फैंस को भी पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे. 

बुमराह की वापसी राहत की सांसः
बता दें कि अभी तक एमआई के लिए ये टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं गया है. 4 मुकाबलों में से महज 1 जीत और 3 हार का टीम को सामना करना पड़ा है. इस प्रदर्शन के बाद टीम अंका तालिका में 8 वें नंबर पर है, इसी बीच टीम के लिए बुमराह की वापसी राहत की सांस हो सकती है. क्योंकि फिलहाल ट्रेंट बोल्ट और दीपक चहर टीम के लिए पेस बॉलिंग अटैक को संभाल रहे है, लेकिन दोनों ही गेंदबाज टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए है. 

आईपीएल में आज मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है. जहां एक ओर हार्दिक की टोली होगी तो वहीं दूसरी रजत पाटीदार की कप्तान में बेंगलुरु मैदान पर टक्कर देने उतरेगी. वहीं रविवार को गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की. 7 विकेट से टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया.