जयपुर : विधायक जयकृष्ण पटेल ट्रैप मामले में ACB मुख्यालय में प्रेसवार्ता की गई. ACB DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, DIG राहुल कोटो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल ट्रैप मामले में जानकारी देते हुए कहा कि ACB ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार है.
विधायक ने सदन से सवाल हटाने के एवज में घूस मांगी थी. विधायक जयकृष्ण पटेल द्वारा 2.50 करोड़ की डिमांड की गई थी. परिवादी रविंद्र सिंह द्वारा किश्तों में रकम देने की डील हुई थी. विधायक का गनमैन फरार नहीं हुआ है. परिवादी ने ACB टीम से 4 अप्रैल को शिकायत की थी. घूस की रकम को विधायक ने टच किया है.
विधायक का हाथ धुलवाने पर रंग नजर आया. अभी विधायक जयकृष्ण पटेल से पूछताछ जारी है. राजस्थान ACB के इतिहास में पहली बार कोई विधायक ट्रैप किया है. विधायक का आदमी ही घूस की राशि लेकर फरार हो हो गया. माइंस से जुड़े मामले में सदन से सवाल हटाने के एवज में घूस मांगी थी.
पूर्व में 10 करोड़ रुपए तक की डिमांड की गई थी. विधायक के खिलाफ हमारे पास पर्याप्त सबूत है. ACB टीम द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया जा चुका है.