नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 26 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में एक बहादुर जवान ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
नक्सली इलाके में बड़ी संख्या में एकत्र होकर सुरक्षाबलों के खिलाफ हमले की योजना बना रहे थे. इस सूचना पर विशेष बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आधुनिक हथियारों और रणनीतियों का उपयोग कर बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर कर दिया.
मुठभेड़ के बाद गावों में नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों के कई ठिकानों पर छापा मारकर हथियार, विस्फोटक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए हैं.