नई दिल्ली: हरियाणा के कैथल में आज शूर सैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे. जहां सीएम नायब सिंह सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार महापुरुषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से सभी वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए कदम उठा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर नॉन-स्टॉप सरकार कार्य कर रही है. इसी दिशा में हमने पिछड़े वर्ग की आय सीमा को ₹6 लाख से बढ़कर ₹8 लाख किया है.
गरीबों-पिछड़ों का कल्याण व उत्थान हमारा संकल्प था, संकल्प है और संकल्प रहेगा. पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों में आरक्षण भी हमारी सरकार ने दिया है.
पिछड़े वर्गों को शैक्षणिक संस्थाओं में 27% का आरक्षण देने का निर्णय हमारी सरकार ने किया है. मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के हरियाणा के विद्यार्थियों को 100% छात्रवृत्ति देने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है.