जयपुर : नीति आयोग की शासी परिषद की 10 वीं बैठक 24 मई को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी. इसमें उद्यमिता,रोजगार,सर्कुलर इकोनॉमी और रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर फोकस रहेगा और राजस्थान में इनसे जुड़े खास नवाचारों को लेकर विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
पिछले साल सीएस कॉन्फ्रेंस में राज्यों को उद्यमिता,रोजगार व कौशल विकास को विकसित करने के लिए कहा गया था. साथ ही भौगोलिक विभाजन के हालात के आधार पर इन बिंदुओं पर नवाचार करने को कहा था. वहीं उन्होंने मैन्यूफेक्चरिंग सर्विसेज,ग्रामीण अकृषि क्षेत्र,शहरी,रिन्यूएबल एनर्जी और सर्कुलर इकोनॉमी को तरजीह देते हुए काम करने के निर्देश दिए थे. अब नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक में इन्हीं बिंदुओं पर प्रगति मांगी गई है.
क्या होगा बैठक में ?
-बैठक में इन मुद्दों को लेकर राजस्थान ने जो नवाचार किया है वह बताया जाएगा.
-ऐसे में संबंधित विभागों से बिंदु को लेकर प्रगति मांगी गई है.
-इन विषयों पर भजनलाल सरकार की उल्लेखनीय प्रगति, किए गए नवाचार, क्रियान्वयन की कार्ययोजना और विकसित राजस्थान 2047 के विजन अनुसार बिंदु पर जानकारी मांगी गई है.
-इसके कारण संबंधित विभागों से राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक जानकारी मांगी है.
इस जानकारी के आधार पर शासी परिषद की बैठक में बताए जानेवाले बिंदुओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बताएंगे.