नई दिल्लीः संसद में आज वक्फ संशोधन विधेयक नहीं पेश होगा. वक्फ पर बनी JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने कहा कि वक्फ पर बनी JPC में विस्तृत चर्चा हुई थी. संयुक्त संसदीय समिति के हर सदस्य से डिसेंट नोट लिया गया है. जो आज आरोप लगा रहे है उनकी सभी बातें सुनी गई. उम्मीद है कि जब भी ये विधेयक पेश होगा विपक्ष का समर्थन मिलेगा.
सबसे बड़ी बात ये कि जब धारा 370 हटा तो विपक्ष के लोगों ने कहा था. कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ. जनता ने समर्थन दिया, वक्फ संसोधन पर भी जनता का समर्थन मिलेगा. कुछ लोग तुष्टीकरण की राजनीति के लिए तरह तरह के आरोप लगा रहे है.
संसद में आज नहीं पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक
— First India News (@1stIndiaNews) February 3, 2025
वक्फ पर बनी JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल का बयान, कहा-'वक्फ पर बनी JPC में विस्तृत चर्चा हुई थी...#FirstIndiaNews #Delhi #Sansad #JPCMeeting pic.twitter.com/bDe4lW9k9C