पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही सीजफायर तोड़ा, श्रीनगर समेत कई शहरों में हुई फायरिंग, LoC पर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

पाकिस्तान ने 3 घंटे में ही सीजफायर तोड़ा, श्रीनगर समेत कई शहरों में हुई फायरिंग, LoC पर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली:  LoC पर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया. लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया. रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की गई. राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई. उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ. फायरिंग के बाद से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है.अमृतसर में ब्लैकआउट खत्म हुआ. अमृतसर प्रशासन ने कहा कि हम अभी रेड अलर्ट पर हैं. सुबह 5:24 बजे अमृतसर के डीसी का बयान जारी किया. लोग अभी घरों के अंदर ही रहें. 

फिर हुआ ब्लैकआउट: 
सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था. लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है. बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है. लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्रम्प ने ट्वीट करके दी थी सीजफायर की जानकारी:
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने X पर पोस्ट किया. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं.