नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है. इस बार यह घटना राजौरी और बारामूला जिलों में हुई, जहां पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है, भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को बराबर जवाब देते हुए कड़ी कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने बिना उकसावे के सीमा पर गोलीबारी शुरू की. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की तरफ जवाबी फायरिंग की. बीएसएफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जा रहा है. हालांकि, अब तक इस गोलीबारी में किसी भारतीय जवान या नागरिक की हताहत होने की सूचना नहीं है.