तड़पते रहे मरीज, देखते रहे धरती के भगवान ! धनवंतरी में सुबह 3-4 घंटे तक मरीज करते रहे चिकित्सकों का इंतजार

जयपुर: तड़पते रहे मरीज, देखते रहे धरती के भगवान ! SMS अस्पताल की OPD में वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तस्वीर सामने आई है. धनवंतरी में सुबह तीन-चार घंटे तक मरीज चिकित्सकों का इंतजार करते रहे है. इस दौरान कई गंभीर श्रेणी के मरीज ओपीडी में तड़पते नजर आए, लेकिन फैकल्टी मैम्बर और रेजीडेंट ने इस दर्द को नजरअंदाज किया. 

SMS के मुख्य पोर्च पर रेजीडेंट ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान फर्स्ट इंडिया ने मानवीय पहलू को लेकर कई अहम सवाल पूछे, तो रेजीडेंट्स ने भी मरीजों की पीड़ा को स्वीकारते हुए फिर से मांग उठाई. 

सभी संवेदनशील जगहों पर रेजीडेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने,अस्पताल, डीडीआर और हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं को तत्काल सुधारने व देश में सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर केन्द्र को पत्र लिखने की मांग करते हुए कहा कि हमारी मांगे सरकार ने मानी तो वे तत्काल प्रभाव से काम पर लौटेंगे.