नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर के दौरे पर, भजनलाल शर्मा बोले- पीएम जो कहते हैं वो करते भी हैं

नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर के दौरे पर, भजनलाल शर्मा बोले- पीएम जो कहते हैं वो करते भी हैं

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सीमावर्ती जनता में उत्साह है, लोगों में उमंग है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में पीएम मोदी जी का आना हो रहा है. हम सौभाग्यशाली है.

पहलगाम आतंकी हमले के मुंहतोड़ जवाब में ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते भी हैं. केंद्र और राज्य सरकार जनता की भावना के अनुरूप कर कार्य रही है. पीएम मोदी की अगुवाई में बेहतर काम देश में तो हो ही रहा है. डबल इंजन की सरकार राजस्थान में भी जनता की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे. यहां वह 26,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. 103 पुनर्विकसित 'अमृत भारत रेलवे स्टेशनों' का उद्घाटन करेंगे. बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

विद्युतीकरण, सौर ऊर्जा और जल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राजस्थान के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन की  आधारशिला रखेंगे. स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देते हुए चार नए नर्सिंग कॉलेजों का  उद्घाटन करेंगे. अमृत 2.0 से 7 शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. विभिन्न योजनाएं विकसित भारत, विकसित राजस्थान की दिशा में एक और बड़ा कदम हैं.