पीएम मोदी का बीकानेर दौरा, रेल मंत्री अश्विनी कुमार बोले- गरीब और माध्यम वर्गीय लोगों के लिए रेल बेहद महत्वपूर्ण

बीकानेरः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी राजस्थान के सरहदी जिले में आए है. मोदी आज बीकानेर दौरे पर है. जहां कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में रेलवे में बहुत महत्वपूर्ण काम किए. मोदी ने एक हजार से अधिक रेलवे स्टेशन की नींव रखी थी. आप जानते हैं मोदी जी नींव भी खुद रखते और उद्घाटन भी खुद करते हैं. गरीब और माध्यम वर्गीय लोगों के लिए रेल बेहद महत्वपूर्ण है. 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि 8 जुलाई 2023 में बीकानेर आए थे. तब भी लोगों में जोश था, आज उससे भी ज्यादा है. ये धरती सोने जैसी उजली है. 

पीएम नरेन्द्र मोदी पलाना में सभा स्थल पहुंचे. सीएम भजनलाल शर्मा ने साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया. स्वर्ण मीनाकारी से सुसज्जित चरखा भी स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया. स्वयं सहायता समूह की महिला सुमित्रा ने लकड़ी के दरवाजे की चौखट और लड्डू गोपाल जी भेंट किए. मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव मंच पर मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मंच पर मौजूद रहे. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभा को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया. 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर हैं. इससे पहले पीएम मोदी देशनोक पहुंचे, जहां पर उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद देशनोक के लिए रवाना हुए.