नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात केंद्र और प्रदेश के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत राष्ट्र अपनी सुरक्षा के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.
इस मुलाकात में हरियाणा के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री को यह विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश "विकसित भारत-विकसित हरियाणा" के निर्माण की दिशा में लगातार प्रयासरत रहेगा.
प्रधानमंत्री ने हरियाणा को विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. बैठक के दौरान शिक्षा, रोजगार, औद्योगिक निवेश और राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई.