बीकानेरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर दौरे पर है. जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. 22 (अप्रैल) तारीख की घटना का 22 मिनट में जवाब दिया. बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी उस वक्त मेरी पहली जनसभा राजस्थान में हुई थी. वीरभूमि का ऐसा तप है कि संयोग बन जाता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरी पहली जनसभा वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर हो रही.
चूरू में कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी मैं देश नहीं मिटने नहीं दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्रा का हुजूम चल रहा है. जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है. जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा आज वो घरों में दुबके पड़े है. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए है.
ये समर्थ भारत का रौद्र रूपः
ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है,ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है, ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है. आतंक का फन कुचलने की है, यही नीति है यही रीति है, ये नया भारत है.
पाकिस्तान भारत के साथ कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकताः
विदेश नीति के जानकार सभी नेता पाकिस्तान की पोल खोलेंगे. पाकिस्तान भारत के साथ कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता. जब भी सीधी लड़ाई होती है. तो पाकिस्तान को बार-बार मुंह की खानी पड़ती है. इसलिए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लड़ाई के लिए आतंकियों को इस्तेमाल करता है. आजादी के बाद कई दशकों से यहीं चल रहा है. पाकिस्तान निर्दोष लोगों की आतंकियों से हत्या कराता था. पाकिस्तान एक बात भूल गया अब मां भारती का सेवा मोदी सीना तानकर खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा है ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है. मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है. पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस ICU में पड़ा है. सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस-नहस किया.
आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगेः
पीएम मोदी ने पलाना जनसभा को संबोधित करते पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.
बॉर्डर के इलाकों में भी बन रही शानदार सड़कें:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं. बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं. इसके लिए बीते 11 वर्ष में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है. अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें. राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें.
आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है. उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं, अगर आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा. दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है.आज भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखी तथा सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) तथा समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण एवं राजस्थान के लिए 26,000 करोड़ रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर हैं. इससे पहले पीएम मोदी देशनोक पहुंचे, जहां पर उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे.