पोकरण-जैसलमेर सड़क मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी बोलेरो, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

पोकरण-जैसलमेर सड़क मार्ग पर सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे घुसी बोलेरो, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

जैसलमेरः पोकरण-जैसलमेर सड़क मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे अनियंत्रित बोलेरो घुस गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. घायलों में महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है. 

सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पोकरण चिकित्सालय में सभी का उपचार चल रहा है. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार जैसलमेर के सम से जोधपुर जिले के केतु गांव जा रहे थे. इसी दौरान जैसलमेर सड़क मार्ग स्थित खेतोलाई गांव के पास ये हादसा हो गया.