अंबेडकर मामले को लेकर सियासत जारी, कांग्रेस ने किया जय भीम,जय बापू,जय संविधान का आगाज, हर राज्य,जिला और ब्लॉक में होंगे धरने,प्रदर्शन और रैलियां

जयपुर: अंबेडकर टिप्पणी मामले को लेकर कांग्रेस का शुक्रवार से राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु हो गया है.देशभर में कांग्रेस जय बापू,जय भीम,जय संविधान अभियान चला रही है.अभियान के तहत तमाम राज्यों,जिलों औऱ ब्लॉक में रैलियां,धऱना और प्रदर्शन जैसे आयोजन होंगे.अभियान का समापन 26 जनवरी को अंबेडकर की जन्मस्थली महू में होगा.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन के शोक के बाद कांग्रेस फिर सक्रिय हो गई है.अंबेडकर मामले को लेकर कांग्रेस ने फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.मामले को लेकर पहले कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा के अंदर और बाहर जमकर विरोध जताया था.अब कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतर चुकी है.कांग्रेस ने इसको लेकर जय भीम,जय बापू और जय संविधान राष्ट्रव्यापी अभियान का आगाज किया है.

अंबेडकर पर सियासत जारी:
-कांग्रेस का जय भीम,जय बापू,जय संविधान अभियान
-पूरे देशभर में चलेगा यह अभियान
-अभियान के तहत हर राज्य,जिला और ब्ल़ॉक मुख्यालय पर होगा विरोध
-26 जनवरी तक चलेगा कांग्रेस का यह अभियान
-रैलियां,धरना और प्रदर्शन जैसे होंगे आयोजन

अभियान के तहत राजस्थान में धरने,प्रदर्शन और रैलियां होगी.जल्द राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तार से पूरा शेड्यूल जारी करेगी.गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर पर मध्यप्रदेश के महू में होगा.समापन पर महू में एक विशाल जनसभा होगी जिसमें राहुल गांधी और खड़गे का संबोधन होगा.यह अभियान पहले 27 दिसंबर से शुरु होना था लेकिन मनमोहन सिंह के निधन के चलते 7 दिन का शोक घोषित होने पर यह पोस्टपोंड हो गया था. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में संविधान के मसले पर कांग्रेस को 99 सीट मिल गई थी.लिहाजा आरक्षित वर्ग को लुभाने के लिए कांग्रेस इस मामले में बीजेपी को घेरने से अब बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी.इस अभियान के बाद 26 जनवरी से संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा शुरु होगी.