Air Pollution : जयपुर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में रहा

Air Pollution : जयपुर में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में रहा

जयपुर : राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. आज सर्वाधिक प्रदूषण मानसरोवर क्षेत्र में रहा. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 211 एक्यूआई, मुरलीपुरा में 238, मानसरोवर 322, सीतापुरा 275,  आदर्श नगर 216 और शास्त्री नगर में 269 AQI पर रहा है.

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का दायरा
प्रदेश में लगातार प्रदूषण का दायरा बढ़ रहा है. आज प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा ह. बारां 205, भरतपुर 239, भिवाड़ी 300, बीकानेर 269 AQI रहा है. कोटा 233, चूरू 218, धौलपुर 265, हनुमानगढ़ 256,  जयपुर 269 AQI रहा है.

झालावाड़ 238, झुंझुनूं 231, करौली 257, कोटा 205, सीकर 304 AQI, सवाई माधोपुर 211, श्री गंगानगर 300, टोंक में 281 AQI रहा है.