जयपुर: देशभर में मॉक ड्रिल चल रही है. मॉक ड्रिल से यह संदेश दिया जा रहा है कि आप ऐसी स्थित में घबराएं नहीं, सतर्क रहें और सुरक्षित रहे. इसलिए शहर-शहर मॉक ड्रिल से युद्ध से निपटने की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत प्रदेशभर के कई जिलों में मॉक ड्रिल चल रही है. जयपुर के MI रोड स्थित BSNL ऑफिस पर एयर अटैक किया गया! सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी, ATS कमांडो, एंबुलेंस, सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची. MI रोड को ब्लॉक किया गया. सायरन बजाकर एयर स्ट्राइक की जानकारी दी गई. पूरे देश में सबसे बड़ी मॉक ड्रिल चल रही है. आपको बता दें कि मॉक ड्रिल के लिए 58 स्थान चिन्हित किए गए. इन्ही स्थानों में से किसी एक स्थान पर 'मॉक ड्रिल' होगी. सभी एजेंसियों के रेस्पांस समय का आकलन किया जाएगा. शाम 4 बजे शहर में कुल 10 स्थानों पर सुरक्षा सायरन बज गए.
दौसा में आंतरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल हुई. 220 केवी जीएसएस में आग लगने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली. प्रशासनिक लवाजमा मौके पर पहुंचा. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल मौके पर पहुंची. कलेक्टर देवेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे, जायजा ले रहे है. वहीं बीकानेर के नाल थाने पर हमला हुआ, इससे आग लग गई. नाल थाने में मॉकड्रिल हुई. थानाधिकारी विकास विश्नोई एंड टीम मोर्चे पर पहुंची. सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची. DC रवि कुमार सुरपुर, IG ओमप्रकाश पासवान पहुंचे. बूंदी में निजी फैक्ट्री में आतंकी अटैक की सूचना मिली. मॉकड्रिल के दौरान पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा. मौके पर सभी विभागों के अधिकारी, पुलिसबल अल विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा मौके पर मौजूद रहे.
उदयपुर में मॉक ड्रिल के अलर्ट किया गया. साकरोदा स्थित भारत पेट्रोलियम के गैस प्लांट के लिए मैसेज जारी हुआ. आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गैस प्लांट में एयर स्ट्राइक की जानकारी वायरल हुई. रेंज आईजी,कलेक्टर,एसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए. दमकल की गाड़ियां भी रवाना हुई. सिविल डिफेंस की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. अंबेरी में भी फायरिंग और इमरजेंसी का मैसेज वायरल हुआ. दमकल की एक गाड़ी अंबरी के लिए रवाना हुई.
आपको बता दें कि जयपुर शहर में नागरिक सुरक्षा 'मॉक ड्रिल' और 'ब्लैकआउट' के दौरान सतर्कता एडवाइजरी जारी की गई है. जिला प्रशासन की ओर से ये सतर्कता एडवाइजरी जारी की गई है. चेतावनी सायरन बजने पर सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें. इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके. खिड़कियों के दरवाजों के पर्दे बंद करें ताकि रोशनी बाहर ने दिखे. वाहन चला रहे हो तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दे हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें.सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें विशेष रूप से बच्चों बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को रेडियो मोबाइल या अन्य साधनों से सरकारी निर्देश सुनते रहे, जरूरी दवाइयां और टॉर्च समान पहले से तैयार रखें.