पलाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन 

पलाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन 

बीकानेरः पलाना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होगी.  पीएम नरेन्द्र मोदी पलाना में सभा स्थल पहुंचे. सीएम भजनलाल शर्मा ने साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया. स्वर्ण मीनाकारी से सुसज्जित चरखा भी स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया. स्वयं सहायता समूह की महिला सुमित्रा ने लकड़ी के दरवाजे की चौखट और लड्डू गोपाल जी भेंट किए. मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अश्विनी वैष्णव मंच पर मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मंच पर मौजूद रहे. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सभा को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया. 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर हैं. इससे पहले पीएम मोदी देशनोक पहुंचे, जहां पर उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.इस मौके पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद देशनोक के लिए रवाना हुए.

पीएम मोदी बीकानेर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आज बॉर्डर से मोदी की 'गूंज' पाकिस्तान सुनेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. आज पलाना में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी. 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन भी शामिल है. फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंद गढ़ और मंडावर महुवा रोड स्टेशन शामिल है.

पीएम देशभर में कई आधुनिक रेलवे स्टेशनों का भी लोकार्पण करेंगे. इन 103 स्टेशनों के विकास पर 1,100 करोड़ से अधिक खर्च किए है. योजना के तहत कुल 1,300 से अधिक स्टेशन विकसित किए जा रहे है. पलाना गांव में सभा स्थल में 54 ब्लॉक बनाए गए है. आगे का ब्लॉक VVIP, मीडिया और महिलाओं के लिए आरक्षित है. तेज गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर ही 50 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल बनाया है. यहां सभी सुविधाओं के साथ सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है.