बीकानेर: पीएम मोदी आज बीकानेर दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोलियां पहलगाम में चली थी. लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़वासियों का सीना छलनी हुआ था. देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे. तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी. तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा. जिससे पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजूबर किया.
मैं यहां पर करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है.
भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज आपका स्वागत करते हैं, पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु नजर आएगा. दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है. भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है. ये वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं.