नई दिल्लीः पंजाब में ISI नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. पंजाब के बटाला में पंजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ISI समर्थित BKI आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 गुर्गे गिरफ्तार किए गए है. गिरफ्तार हुए ISI के गुर्गों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है.
ये लोग आतंकवादी नेटवर्क के अलग-अलह सब-मॉड्यूल का हिस्सा थे. जिनमें ग्रेनेड ऑपरेटर, लॉजिस्टिक सपोर्ट, फाइनेंशियल हैंडलर्स और शेल्टर देने का काम शामिल था. इस मॉड्यूल ने बटाला में एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमले का प्रयास किया था.
हमले के बाद आतंकवादी मन्नू अगवान ने इसकी जिम्मेदारी ली. गिरफ्तार गुर्गों को पुर्तगाल मनिंदर बिल्ला व BKI मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे.