VIDEO: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जोधपुर दौरा, रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जोधपुर: देश के रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव जोधपुर दौरे रहे. उन्होंने जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ रेलवे के अधिकारियों को समय पर क्वालिटी और गुणवत्ता से सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के निर्देश दिए और विश्वास व्यक्त किया कि जल्द से जल्द जोधपुर को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की श्रेणी में शामिल करने के लिए सभी मिलकर समयबद्ध तरीके से इसे पूरा कर सकेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए स्वीकृति दी है उसी के चलते जोधपुर के रेलवे स्टेशन को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, और जब भी पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तब दुनिया के गिने चुने रेलवे स्टेशन में शुमार होगा. 

यह जानकारी जोधपुर प्रवास पर आए रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 साल तक के विकास को ध्यान में रखकर देश के सभी रेलवे स्टेशन को पुनर्निर्माण करा रहे हैं जिससे जनता को इस सुविधा का लाभ मिले. जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, दोनों ओर से शहर बढ़ रहा है ऐसे में रेलवे स्टेशन की दूसरी एंट्री जरूरी हो गई थी तथा बढ़ते हुए यातायात के बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एलिवेटेड रोड के प्रस्ताव को साकार किया जा रहा है. 

यही नहीं यात्रियों के बैठकर अच्छे से भोजन करने के लिए भी विशेष सुविधा विकसित की जा रही है जोधपुर के भोजन की खासियत का आनंद भी यात्री जोधपुर भ्रमण के दौरान लेते हैं. उन्होंने उद्योग और निर्यात को ध्यान में रखकर जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर टर्मिनल स्थापित करने का संकेत देते हुए बताया कि औद्योगिक दृष्टि से भी यह टर्मिनल महत्वपूर्ण साबित होगा. राजस्थान में रेलवे के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राज में साढ़े छः सौ करोड रुपए का बजट रेलवे को मिला करता था जबकि हमारी सरकार में 10000 करोड़ का बजट राजस्थान को दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को साकार करने का जिक्र करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि 85 रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है तो वही 10 वर्षों में 3784 किलोमीटर पटरिया बिछाने का काम किया है जबकि डेनमार्क में बिछाई जाने वाली पटरियों से यह कई अधिक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में केवल पेंट करके आदर्श स्टेशन लिख दिया जाता था जबकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण में विश्वास करते हुए 50 साल आगे की सोचते हैं यह वजह है कि राजस्थान में 1500 फ्लाई ओवर पर काम चल रहा है जबकि 44000 करोड़ के प्रोजेक्ट भी चलाए जा रहे हैं.