28 थानाधिकारियों के तबादले, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी किए आदेश

जयपुरः जयपुर कमिश्नरेट से बड़ी खबर आई है. 28 थानाधिकारियों के तबादले हुए है. राजेश मीणा को आदर्श नगर थानाप्रभारी लगाया गया है. सुभाष यादव को रामगंज थानाधिकारी, उदय सिंह को लगाया गलता गेट थानाधिकारी, राजेन्द्र शर्मा को लगाया आमेर थानाधिकारी, अंतिम शर्मा होंगी चित्रकूट थानाप्रभारी लगाया है. जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आदेश जारी किए है. 

गुर भूपेंद्र सिंह को लगाया मुहाना थानाधिकारी, राजेश शर्मा को लगाया सोडाला थानाधिकारी, सुरेंद्र सैनी होंगे बजाज नगर थाना प्रभारी, धर्म सिंह को लगाया माणक चौक थाना प्रभारी और महावीर यादव को कोतवाली थाना प्रभारी लगाया है.