Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 20 लाख छात्र होंगे शामिल

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 20 लाख छात्र होंगे शामिल

जयपुर : राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी. प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शुभारंभ होगा. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 4 अप्रैल तक आयोजित होगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आखिरी पेपर 9 अप्रैल को होगा. 

इन परीक्षाओं के लिए 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में 6 हजार परीक्षा केंद्र बनाए हैं. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. 

परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही नकल पर नियंत्रण के लिए 63 उड़नदस्ते सक्रिय हैं. वहीं पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचाव के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. 

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर ले जाना निषेध है. परीक्षा केंद्र पर अपनी स्टेशनरी लानी होगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद ही केंद्र छोड़ने की अनुमति मिलेगी. 

 

परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस में पहुंचना होगा. RBSE ने परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.  साथ ही नकल व धांधली रोकने के लिए भी पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह सभी राजस्थान बोर्ड द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं. जोकी परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने में मदद करेंगी.