जयपुर: राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी. प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने हेतु प्रमोशन फंड गठित किया गया है. इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए का ई-व्हीकल प्रमोशन फंड गठित किया गया है.
राज्य सरकार की 'इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022' के अंतर्गत फेम-2 के दिशा निर्देशों के अनुरूप काम होगा. आधुनिक बैटरी युक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को प्रावधान किया गया है. स्टेट GST राशि का पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान ई-व्हीकल प्रमोशन फंड में से दिए जाने का प्रावधान किया है.
पुनर्भरण एवं एकमुश्त अनुदान राशि 01.09.2022 से क्रय किए गए एवं राज्य में पंजीकृत किए गए वाहनों पर देय होगा. वाहन का क्रय राजस्थान राज्य से ही किया जाना आवश्यक है.
#Jaipur: परिवहन विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 11, 2025
राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देगी 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी, प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/o0IfloaYpV