राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक पर बोले जूली, जिस मंशा के तहत बिल को लाया गया वह गलत

राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक पर बोले जूली, जिस मंशा के तहत बिल को लाया गया वह गलत

जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक पर कहा कि पानी के अंदर प्रदूषण भी फैल रहा है. सतही जल की गहराई और नीचे जा रही है. हालत खराब है. लेकिन जिस मंशा के तहत इस बिल को लाया गया वह गलत है.

जितनी आवश्यकता है उससे ज्यादा राजस्थान में बारिश होती है. लेकिन पानी का संचय नहीं होता. संचय नहीं होने की वजह से हालात बिगड़ते हैं. यह बिल जनता के साथ खिलवाड़ करने वाला बिल है. इसको जनमत जानने के लिए भेजना चाहिए. बिल में जो प्रावधान किए गए. ऐसा कानून पहले भी था बोरिंग पर प्रतिबंध था. लेकिन फिर इसमें नये प्रावधान कर दिए. आमतौर पर हैंडपंप पर लोग पानी लेते हैं. 

लेकिन अब आपने हैंडपंप पर रोक लगा दी. तो आम आदमी क्या करेगा'? यह तानाशाही है. हमारी सरकार ने बोरिंग में छूट दी थी. लेकिन आप जो बिल लेकर आए हो बोरिंग पर अगर प्रतिबंध लगेगा तो फिर जनता क्या करेगी' ?