जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में तीन नए न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण आज होगा. सुबह 10 बजे सीजे एमएम श्रीवास्तव कोर्ट रुम में शपथ दिलाएंगे. नवनियुक्त तीनों न्यायाधीशों को पद-गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
नवनियुक्त न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली सहित नवनियुक्त न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा पद-गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन से तीनों न्यायाधीशों के नियुक्ति वारंट जारी हो चुके हैं. तीनों न्यायाधीशों की शपथ के साथ हाईकोर्ट में कुल 33 न्यायाधीश होंगे.
#Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में 3 नए न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण आज
— First India News (@1stIndiaNews) January 27, 2025
आज सुबह 10 बजे सीजे एमएम श्रीवास्तव कोर्ट रूम में दिलाएंगे शपथ, नवनियुक्त तीनों न्यायाधीशों को दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanHighCourt pic.twitter.com/GCbD9SdNpY