जयपुर : प्रदूषण मुक्त राज्य की ओर राजस्थान अग्रसर है. सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भिवाड़ी की जल गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उद्योगों द्वारा दूसरे स्रोतों के जरिए खुले में पानी छोड़े जाने को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
यह जानकारी प्रदूषण मंडल अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि भिवाड़ी में लम्बे समय से जलभराव एवं प्रदूषित जल की समस्या सामने आ रही थी. जिसको प्राथमिकता देते हुए समस्या के समाधान पर विभिन्न विभागों के संयोजन से कार्ययोजना तैयार कर सार्थक प्रयास किये गए है.
#Jaipur: प्रदूषण मुक्त राज्य की ओर अग्रसर राजस्थान
— First India News (@1stIndiaNews) July 26, 2024
सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भिवाड़ी की जल गुणवत्ता में हुआ सुधार, उद्योगों द्वारा दूसरे स्रोतों के जरिए खुले में पानी छोड़े जाने को...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/wOTyQgDncs