भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

जयपुर: राजस्थान सरकार ने गुरूवार आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 9 RAS अधिकारियों के तबादले किए हैं.  RAS मनोज कुमार मीणा को SDM घड़साना लगाया गया है.

RAS महेश चंद्र मान - SDM भणियाणा (जैसलमेर),  RAS प्रभजोत सिंह गिल- SDM मूंडवा, RAS लाखाराम- SDM पोकरण, RAS संदीप चौधरी- SDM बज्जू (बीकानेर), RAS कुणाल राहड़ - SDM बीकानेर उत्तर, RAS भरतराज गुर्जर- SDM फतेहगढ़, RAS कविता गोदारा- सहायक कलेक्टर सीकर, RAS रामलाल मीणा- SDM गडरा रोड (बाड़मेर) लगया गया है. इसके कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं.