जयपुर: प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं. आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 7 मई तक आंधी का दौर रहने का अलर्ट भी जारी किया है.
अधिकांश जिलों में कल दोपहर बाद आंधी, बारिश, ओलावृष्टि से तापमान गिरा है. जयपुर में भी कल मौसम में हुए बदलाव से पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढका है. वहीं कल दिन में चित्तौड़गढ़ में 43.6 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्मी रही है. टोंक में सुबह से चल रही तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
वहीं राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चितौड़गढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चूरू जिले में ओला वृष्टि तथा राज्य में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, सर्वाधिक वर्षा जोधपुर के शेरगढ़ में 63 मिमी. दर्ज की गई है.