पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, स्टेट हाइवे को किया जाम

झुंझुनूंः पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा सहित 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध करने का मामला दर्ज किया गया है. पूर्व मंत्री ने डंपर चालक पर जानलेवा हमले के मामले में थाने के सामने प्रदर्शन किया था. सैकड़ों लोगों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठे थे. 

 

स्टेट हाइवे को आधा घंटा तक जाम किया. थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने मामला दर्ज किया है. डंपर चालक पर जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. दो दिन पहले डंपर चालक पर जानलेवा हमला हुआ था.