जयपुर: राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. मरुधरा गर्मी से तप रही है. राजधानी जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. आज दिन का तापमान 43.3 डिग्री पहुंचा. सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. साथ ही पूरे शहर में हीट वेव चली. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
आपको बता दें कि प्रदेश भर में गर्मी का सितम जारी है. 5 जिलों में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. 6 जिलों में 43 से 44 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. वहीं 14 जिलों में 40 से 42 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. आज चूरू और श्रीगंगानगर प्रदेश के सबसे ज्यादा जिले गर्म रहे. चूरू में 45.4 डिग्री तो गंगानगर में 45.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. चित्तौड़गढ़ में 45.2 डिग्री, वनस्थली टोंक में 45.1 डिग्री, कोटा में 45.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.
सुबह से ही गर्म हवा के थपेड़े चेहरे झुलसा रहे हैं, और दोपहर होते-होते गलियां सूनी नजर आने लगती हैं. लोगों ने छतों पर चढ़ना छोड़ दिया है, गलियों में खेलते बच्चे अब घर के कोनों में दुबक गए हैं. सड़कों पर केवल वही नजर आते हैं जिन्हें बेहद ज़रूरी काम हो. पंखे और कूलर भी इस तपिश के सामने बेबस दिखाई दे रहे हैं.